MADHUBANI:- सड़क हादसे में युवक की मौत, फेसबुक से हुई पहचान

मधुबनी- 23 अगस्त। जिला के सकरी थाना क्षेत्र अंतर्गत नरपति नगर पंचायत के सीमा हाटी गांव में एनएच-57 पर अज्ञात वाहन की ठोकर से लगभग 40 से 45 वर्षीय युवक की मौत हो गई। परंतू उसकी पहचान नही हो सकी थी। जिसके बाद सकरी थाना के सभी पदाधिकारी ने मृतक की पहचान के लिए सभी लोग अपने फेसबुक पर मृतक की तस्वीर लगाकर टैग कर दिया। कुछ ही घंटों में फेसबुक देखकर उनका परिजन मृतक का पुत्र प्रवीण कुमार एवं माँ रोते बिलखते सकरी थाना पहुँच घटना की जानकारी सही पाकर अपने पिता का शव अन्त्यपरीक्षण के बाद लेकर अपने पैतृक गाँव चले गए। बिस्तृत जानकारी सकरी थाना के सहायक थानाध्यक्ष दीपू कुमार ने बताया कि मृतक का नाम पारस सिंह गाँव मंजौली थाना बेलसर जिला वैशाली निवासी राम बालक सिंह का पुत्र जो मानसिक रूप से विक्षिप्त था। वह कई दिनों से घर से निकल गया था। जिसकी खोजबीन परिजनों के द्वारा किया जा रहा था। पुलिस तत्क्षण अज्ञात शव समझकर अन्त्यपरीक्षण हेतु सदर अस्पताल मधुबनी को भेज दिया। साथ में जिस वाहन से ठोकर लगा है। उस वाहन और वाहन चालक को भी पकड़ने में जुटी है। सकरी थाना के सभी पदाधिकारी धन्यवाद के पात्र हैं।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!