[the_ad id='16714']

MADHUBANI शहर में एक साथ 4 दुकान और एक गोदाम में चोरी, नगर थाना पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल!

मधुबनी- 01 नवंबर। नगर थाना क्षेत्र में आए दिन चोरी,लूट एवं छीनतई की घटना जैसे आम बात हो गयी है। मधुबनी शहर वासियों को अब डर सताने लगा है कि कब किस के घर में चोरी हो जाए! कब किस के साथ छीनतई की घटना हो जाए! मंगलवार की रात्रि नगर थाना क्षेत्र के शंकर चोक के पास कई दुकानों का ताला तोड़कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। एक साथ चार दुकान एवं एक गोदाम में चोरी की घटना से व्यवसाइयों में दहशत का माहौल हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस के गश्तीदल पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस के गश्तीदल के रहते चोरों ने एकसाथ कैसे इतनी दुकानों को निशाना बनाया। तथा चोरी की घटना को आराम से अंजाम देकर फरार हो गए। इधर चोरी के घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई हैं।

पीड़ित दुकानदारों एवं स्थानीय लोगों ने बताया कि चोरी होने की जानकारी सुबह में मिली। वहां जाकर देखा, तो कपड़े की दुकान मोहन साड़ी सेंटर,दवा की दुकान मेडिको,रेडीमेड कपड़े की दुकान, पंजाब रेडीमेड एवं लाल वस्त्रालय के कपड़े की दुकान और बगल में ही स्थित लाल वस्त्रालय के गोदाम में चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने लोगों ने बताया कि ताला तोड़ने में असफल चोरों ने दुकानों की लकड़ी से बने गेट को तोड़ दिया और ताला एवं लोहे के सरिया को नाला में फेंक दिया। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह प्रतीत हो रहा हैं कि चोरों ने सिर्फ सभी दुकान में रखे नगद पर हाथ साफ किया। दुकान के अंदर रखे सामानों की चोरी नहीं की हैं। उन्होंने बताया कि आकलन के बाद ही चोरी की वास्तविक स्थिति की जानकारी दे पायेंगे।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rashifal

error: Content is protected !!