मधुबनी- 26 अगस्त। लौकही प्रखंड क्षेत्र के पांच मजदूरों की ट्रक दुर्घटना में झारखंड के चरही मोड़ हजारीबाग में रविवार के शाम मौत हो गई। इस घटना को लेकर क्षेत्र में मातम छाया हुआ है। परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल है। क्योंकि परिवार की सारी जिम्मेदारी इन्ही के कंधे पर थी। मृतकों में महदेवा गांव निवासी 14 वर्षीय रामप्रवेश यादव, 16 वर्षीय सुजीत सदाय, 32 वर्षीय लाल बिहारी यादव, 18 वर्ष सुरेंद्र गुप्ता एवं अमचीरी गांव के अनमोल साफी शामिल है। इस घटना को सुन इलाके के लोग परिवार को स्वंतना देने पहुंचे पूर्व जिला पार्षद सत्य नारायण यादव,गुलाब कांत यादव,कुलदीप यादव आदि लोगों ने सरकार से इस परिवार के भरण पोषण एवं अनुदान देने की मांग की है।
