मधुबनी- 12 अक्टुबर। पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बुधवार को लदनियां थाना का निरीक्षण करने पहुंचे। जहां एसपी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। एसपी श्री कुमार ने ने थाना निरीक्षण के बाद पत्रकार को सम्बोधित करते हुए बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र होने से लदनियां थाना क्षेत्र में उत्पाद विभाग का स्थायी चेक पोस्ट खुलेगा। जिसका प्रस्ताव जल्द ही उत्पाद विभाग में भेजा जाएगा। जिससे शराबबंदी कानून शक्ति से लागू हो सके। वैसे सीमा से सटे गांव में पुलिस गस्त तेज करने निर्देश दिया जा चुका है। उन्होंने थाना निरीक्षण के क्रम में कहा कि सभी प्रकार के सिरिस्तों अवलोकन में संतोषप्रद पाया गया। उन्होंने कहा कि उपस्थित एसडीपीओ एवं पुलिस निरीक्षक जयनगर एवं थाना अध्यक्ष को कांडों के समीक्षा के बाद लंबित मामलों को निष्पादन के लिए कार्रवाई में तेजी लाने,आरोपियों एवं पूर्व वारंटियों को गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाने सहित कई आवश्यक निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि लदनियां थाना का शराबबंदी के क्षेत्र में उपलब्धि संतोषजनक है। बावजूद दीपावली एवं छठ पर्व के मद्देनजर सीमा पर पुलिस गस्त बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। थाना निरीक्षण के मौके पर एसडीपीओ जयनगर विप्लव कुमार,पुलिस इंस्पेक्टर जयगगर आर के भानु एवं थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के अलावा एस आई सचिन कुमार,एएसआई सच्चिदानंद सिंह,शिवशंकर प्रसाद एवं विमलेन्दु कुमार उपस्थित थे।
