मधुबनी- 17 अगस्त। बेनीपट्टी अंचल के बसैठ पंचायत के रानीपुर में नदी में एक बच्ची डूब गई है। जिसकी पहचान रानीपुर वार्ड संख्या-09 के मो. जहीर की 11 वर्षीय पुत्री इशरत प्रवीण के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार बच्ची गांव के मुहाने पर बह रहे धौंस नदी में अपने कुछ लड़की मित्रों के साथ शाम के चार बजे स्नान करने गयी। जहां बच्ची गहरे भाग में लुढ़क गयी और डूब गई। इशरत के डूबते ही स्नान करने गए बच्चियां भाग कर घर आई और परिजनों को इसकी जानकारी दी। उधर, गांव में जानकारी मिलते ही ग्रामीण नदी की ओर भागे भागे गए और बच्ची के खोजबीन में जुटे हुए है। फिलहाल, अबतक बच्ची का कही कोई अता पता नहीं चल रहा है। लोग मौके पर मौजूद है और एसडीआरएफ को बुलाने की मांग कर रहे है।
