मधुबनी- 31 मार्च। मैट्रिक परीक्षा परीक्षा में रहिका प्रखंड क्षेत्र के ईजरा पंचायत निवासी पूर्व मुखिया मोफिजूर रहमान की दो पूत्री ने बेहतर प्रदर्शन किया है। उत्क्रमित उच्च विद्यालय ईजरा की छात्रा उम्मे अदिबा 75 प्रतिशत एवं उम्मे अकिबा 61 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने परिवार,स्कूल एवं अपने इलाके का नाम रोशन किया है। दोनों बहनों के बेहतर प्रदर्शन पर ईजरा पंचायत की मुखिया जाहिदा खातुन ने शुभकामना देते हुए दोनों के बेहतर भविष्य की दुआ की है।
दोनों बहनों के बेहतर प्रदर्शन पर मुबारकबाद देने वालों में फैजुर रहमान उर्फ फैजी,मो.जफर हुसैन,मो. नेसार उर्फ शहजादे,मो. उमेर नज्मी,मो.शमी,मुजफ्फर हुसैन,कमर हुसैन,फाकीर मतीन परवेज,मो. अमानुल्लाह खान,झून्ना खान,अमजद हुसैन,मास्टर आदिल हुसैन,जियाउर रहमान कारी,तौकीर अहमद लड्डू,मंजर हसन सितारे,तौफिकुर रहमान,मो.आरजू,एहतेसामुल हक,मो. कैसर,मास्टर आकिब हुसैन,मास्टर नफीस अख्तर, फैजरुल रहमान,आशिफ हुसैन,मास्टर अमानुल्लाह,मास्टर शआदत हसन मीन्टू आदि शामिल हैं।
