मधुबनी- 17 अगस्त। खुटौना थाना क्षेत्र के मुरारपट्टी गांव में एक मां और बेटी की मौत संदिग्ध हो गई। इस घटना से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। वहां मौजूद लोगों के द्वारा कई तरह से आशंका व्यक्त कर रहे हैं। इधर सूचना पर डीएसपी सुधीर कुमार सहित पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया हैं। वहीं ग्रामीणों की माने तो मृतिका मंजू देवी हर एक व्यक्ति के साथ काफी मिलनसार रहती थी। गांव में किसी के साथ आज तक कोई आपसी मतभेद नहीं हुई थी। पति कृष्ण कुमार राय बाहर में रहकर मजदूरी करता है। गांव में एक पुत्र दो पुत्री के साथ पत्नी घर संभाती थी। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात पुत्र और दोनों बेटियों के साथ खाना खाने के बाद एक ही बिस्तर पर सभी सो गई थी। अचानक देर रात को पहले मंजू देवी के पेट में दर्द शुरू हो गया। वहीं कुछ देर बाद ही छोटी पुत्री को भी तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन में परिजन और आस पड़ोस के लोगों ने तत्काल ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन मंजू देवी की मौत हो गई। और छोटी पुत्री आरती कुमारी 10 वर्ष को चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया लेकिन उसकी भी मौत रास्ते में ही हो गई। इधर मौके पर पहुंची डीएसपी सुधीर कुमार, इंस्पेक्टर राज कपूर कुशवाहा और थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
