MADHUBANI:- मतदाता सूची में 14 तक कर सकते हैं आपत्ति

मधुबनी- 07 अक्टुबर। नगर निगम के लिए मतदाता सूची के प्रकाशन के साथ ही आपत्तियों का दौरा शुरू हो गया है। इसके लिए निर्वाचन आयोग ने तिथि जारी किया है। इसके तहत मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 23 अक्टूबर को होगा। यहां के सभी एक से 45 वार्डों के मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन कर दिया गया है। मतदाता सूची में सुधार के लिए 14 तक आपत्ति लिया जाएगा। वहीं प्राप्त आपत्तियों का निष्पादन 20 अक्टूबर तक किया जाएगा। इसके बाद 21 व 22 अक्टूबर को मतदाता सूची का पीडीएफ तैयार होगा। साथ ही अंतिम रूप से मतदाता सूची का प्रकाशन 23 अक्टूबर को कर दिया जाएगा। इस पारूप के प्रकाशन के बाद निगम क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। चुनाव में अपनी उम्मीदवारी की इच्छा रखने वाले भावी प्रत्याशियों की ओर से उनके संबंधित वार्ड के मतदाता सूची का आकलन किया जाने लगा है।

वहीं मतदाता सूची के प्रारूप के अनुसार वार्ड एक में कुल मतदाताओं की संख्या-1782, वार्ड दो में 883, वार्ड तीन में 688, वार्ड चार में 2214, वार्ड पांच में 2259,वार्ड छह में 2057, वार्ड आठ में 2862, वार्ड नौ में 2585, वार्ड 10 में 1530,वार्ड 11 में 3598, वार्ड 12 में 2892, वार्ड 13 में 4638, वार्ड 14 में 2143, वार्ड 15 में 2989, वार्ड 16 में 4981, वार्ड 17 में 4097, वार्ड 18 में 2704, वार्ड 19 में 2102, वार्ड 20 में 2470, वार्ड 21 में 4239, वार्ड 22 में 2997, वार्ड 23 में 5331, वार्ड 24 में 2314, वार्ड 25 में 1835, वार्ड 26 में 2173, वार्ड 27 में 3262,वार्ड 28 में 2076, वार्ड 29 में 3285, वार्ड 30 में 3107, वार्ड 31 में 2643,वार्ड 32 में 3828,वार्ड 33 में 1944,वार्ड 34 में 2072, वार्ड 35 में 3006,वार्ड 36 में 2861,वार्ड 37 में 2560, वार्ड 38 में 2794,वार्ड 39 में 3523,वार्ड 40 में 3076,वार्ड 41 में 1393, वार्ड 42 में 2801,वार्ड 43 में 1417,वार्ड 44 में 680 वे वार्ड 45 में कुल 2255 मतदाता हैं। इस तरह इस चुनाव में कुल एक लाख 16 हजार 746 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!