मधुबनी- 23 अगस्त। जयनगर थाना पुलिस की बड़ी कारवाई शुक्रवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर दो जगहों पर गोदाम में छापामारी कर भारी मात्रा में अंग्रेजी व नेपाली देशी शराब के साथ कारोबारी को हिरासत में लेने की सूचना है। इस मामले में थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी अंकुर कुमार ने एफआईआर का हवाला देते हुए बताया कि अभी तक सारी प्रक्रिया किया जा रहा है। पूरी जानकारी शनिवार को दिया जाएगा। समाचार लिखे जाने तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी। प्राप्त सूत्रों के अनुसार थाना पुलिस ने शुक्रवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के बेला बांध चैक व बेलही गांव स्थित दो गोदामों में छापामारी कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब व नेपाली देशी शराब के साथ तीन लोगों को हिरासत में लिया। हालांकि पुलिस के इस कारवाई में धान लदे एक पिकप भान को जब्त किया। जिसके अंदर भी कई कार्टून अंगेजी शराब को बरामद किया गया। पुलिस सूत्रों की मानें तो करीब सात हजार लीटर अंग्रेजी व पांच सौ लीटर नेपाली देशी शराब बरामद किया गया। थाना पुलिस ने दंडाधिकारी सह बीडीओ राजीव रंजन कुमार के साथ दोनों गोदाम को सील करने की सूचना है। जयनगर थाना पुलिस की कार्रवाई में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के बरामद होने की सूचना से शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है।
