मधुबनी- 23 अगस्त। बिस्फी थाना पुलिस के द्वारा चलाए गए सघन छापेमारी वाहन चेकिंग अभियान के दौरान लगभग 59 हजार का चालान पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अविनाश कुमार के द्वारा काटा गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना क्षेत्र की कोकिला चोक,रघौली एवं सादुल्लाहपुर के बद्रीनाथ चोक पर वाहन चेकिंग की गई। चेकिंग में बिना कागजात या हेलमेट के 33 वाहन पकड़े गए। जिसे कुल 59 हजार का फाइन काट कर आगे से बिना हेलमेट एवं कागजात के साथ गाड़ी नहीं चलने की सलाह देते हुए छोड़ दी गई। उन्होंने बताया कि विभाग निर्देश के आलोक में क्राइम कंट्रोल को लेकर और दुर्घटना से बचाव को लेकर एक सप्ताह से वाहन चेकिंग किया जा रहा है। जिसमें चालान काटा गया। चेकिंग अभियान में अपर थानाध्यक्ष नीतू, एसआई बबन रविदास सहित कई पुलिस कर्मी उपस्थित थे। वहीं औंसी थाना पुलिस 31 हजार एवं पतौना थाना 28 हजार का चलान काटा।
