मधुबनी- 07 अक्टुबर। जिले के लदनियां थाना क्षेत्र के पद्मा गांव के पूरब बजरंगबली मंदिर से उतर गुरुवार की रात एक विवाहिता द्वारा पेड़ में दुपट्टा का फंदा लगाकर कर आत्म हत्या करने की मामला सामने आया है। मृतिका की पहचान पद्मा गांव के ही मनोज रावपाल की पत्नी 30 वर्षीया रूबी देवी के रूप में की गई है। थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के मुताबिक ग्रामीण पुलिस रमेश कुमार पासवान ने घटना की सूचना दी। सूचना पर हम एएसआई सच्चिदानंद सिंह सहित दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए मधुबनी भेज दिया।
मृतिका के पिता अरविंद कुमार गडेरी के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि मृतिका एक बच्चा की मां है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया में आत्म हत्या प्रतीत होता है। ग्रामीणों के मुताबिक मृतिका रूबी देवी वर्षों से नेपाल के सिरहा जिले के अरनामा गांव मायके में रहती थी। तीन दिन पूर्व मायके से ससुराल आयी थी। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।
