[the_ad id='16714']

MADHUBANI:- तीन सूत्री मांगों को लेकर रात्रि प्रहरी संघ का धरना, अमजद हुसैन ने कहा- सरकार हम सभों का मानदेय बढ़ाए और ससमय भुगतान की व्यवस्था करे

मधुबनी- 09 अक्टूबर। बिहार विद्यालय रात्रि प्रहरी संघ के तत्वधान में जिले के विभिन्न स्कुलों में नियुक्त रात्रि प्रहरी ने तीन सूत्री मांग को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी के खिलाफ समाहरणालय के समक्ष धरना दिया। धरना का नेतृत्व कर रहे जिला अध्यक्ष अमोध यादव ने बताया कि हम सभी रात्रि प्रहरी बिना किसी अवकाष के 12 से 16 घंटे की ड्यूटी करते हैं।  बिहार विद्यालय रात्रि प्रहरी संघ के द्वारा राज्य में माध्यमिक,उच्च माध्यमिक,पल्स टु विद्यालय में पूर्ण नैतिकता एवं जिमेवारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करते आ रहे हैं। हम सभी रात्रि प्रहरी की मुस्तैदी से विद्यालय के रख रखाव की व्यवस्था एवं सम्पत्ति की जागकर सुरक्षा में लगे रहते हैं। इसके बदले विभाग एवं सरकार मात्र पांच हजार मानदेय तय की है, जो श्रम आर्थिक स्थिति दयनीय हो गयी है। जिससे हमारे परिसार भुखमरी के कगार आ गए हैं। जबकि संघ के सचिव अनिल कुमार ने कहा कि सरकार के इस रवैया से हमारे परिवार एवं बच्चे की शिक्षा व्यवस्था बिगड़ गयी है। वहीं इजरा स्कुल के रात्रि प्रहरी अमजद हुसैन ने कहा कि हम सभी अपनी पुरी जवाबदेही के साथ काम कर रहे हैं। परंतू शिक्षा विभाग के द्वारा हम लोगों का जो मानदेय तय है, वह भी ससमय नही दिया जा रहा है। जिस कारण हम लोग अपने बच्चों एवं परिवार की सही से देखरख भी नही कर पा रहे हैं। उन्होने सरकार से मांग किया कि हम लोगों का मानदेय बढ़ाया जायें एवं ससमय मानदेय का भुगतान कराने की व्यवस्था की जाए। संघ के द्वारा जिलाधिकारी को तीन सूत्री मांग पत्र सौपा गया। जिसमे विद्यालय रात्रि प्रहरी का नियमवाली में संशोधन करते रात्रि प्रहरी को 60 वर्षों तक नियमित किया जाय। रात्रि प्रहरी का पद सृजित करते हुए योग्यता के आधार पर परिचारी,निम्नवर्गीय लिपिक में समायोजन करें एवं रात्रि प्रहरी को श्रम कानून के नियमानुसार न्यूनतम मजदूरी एवं ऑनलाइन के माध्यम से ससमय भुगतान किया जाय। धरना में रमेश कुमार,अमरजीत कुमार,पप्पू पासवान,विश्वनाथ कुमार यादव,सरोज कुमार चोधरी,मो.कामरान,अमित राम, राम लाल दास अन्य थे।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!