MADHUBANI:- ट्रैफिक पुलिस ने काटा 2.30 लाख का चालान

मधुबनी- 20 अगस्त। ट्रैफिक डीएसपी सुजीत कुमार मंगलवार को वाहन जांच करने खुद सड़क पर उतरे। दोपहर बाद ट्रैफिक इंस्पेक्टर नीलमणि रंजन एवं अन्य सशस्त्र बल के साथ शहर के प्रधान डाकघर रोड एवं स्टेशन रोड में वाहन चेकिंग अभियान चलाया। सड़क किनारे अवैध रूप से पार्किंग करने वाले वाहन चालकों की भी खबर ली। ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन एवं अवैध रूप से वाहन पार्किंग करने वालों से दो लाख तीस हजार रुपए जुर्माना ई-चालान के माध्यम से वसूल किया गया। डीएसपी एवं इंस्पेक्टर ने विशेष जागरूकता अभियान के तहत लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने, सड़क हादसा से बचने के लिए हेलमेट लगाने एवं वाहन का पेपर अपडेट रखने का भी अपील किया। चेकिंग के दौरान कई चालक हेलमेट के बिना सफर करते पकड़े गए। कुछ लोग ड्राइविंग लाइसेंस नहीं रहने एवं ट्रिपल लोडिंग में पकड़े गए। ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि शहर के स्टेशन रोड एवं पोस्ट आफिस रोड में दोपहर एक बजे से चार बजे तक जागरूकता सह वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। सड़क से गुजरनेवाले लोगों को हेलमेट लगाने, गाड़ी का पेपर अप टू डेट रखने एवं सड़क दुर्घटना से बचाव के बारे में जानकारी दी गई। हेलमेट नहीं रहने,लाइसेंस नहीं रहने,ट्रिपल लोडिंग एवं सड़क पर वाहन पार्क करने वालों से 2.30 लाख रुपए जुर्माना ई-चालान के माध्यम से वसूल किया गया। उन्होंने बताया कि जागरूकता सह वाहन चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!