मधुबनी- 21 सितंबर। लदनियां प्रखंड के सभी संकुल के जीविका दीदियों ने अपनी मांगों के समर्थन में बीते 11 सितंबर से जारी जीविका कार्यालय में तालाबंदी कर बेमियादी धरना प्रदर्शन कर सरकारी कामकाज ठप कर दिया है। प्रखंड प्रोग्राम प्रबंधक धनंजय कुमार के आवेदन पर शनिवार को थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने 11 नामजद समेत अज्ञात जीविका दीदियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार लदनियां, तेनुआही एवं कामेपट्टी स्कूल स्तरीय संघ के जीविका दीदियों ने 11 सितंबर को असमाजिक तत्वों के साथ जीविका कार्यालय में तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया था। जीविका दीदियों के कार्यालय में तालाबंदी से सरकारी सभी कामकाज ठप हो गया है। तालाबंदी एवं सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने से कम्प्यूटर,प्रिंटर,आलमीरा एवं फर्नीचर एवं सरकारी दस्तावेज बंद रहने से कोई काम नहीं हो रहा है। वहीं चोरी होने की संभावना है।
जानकारी के अनुसार जीविका दीदियों ने क्षेत्रीय विधायक के घर जाकर उन्होंने अपनी समस्याओं के संबंध को लेकर वस्तु स्थिति से अवगत करायी है।
