मधुबनी- 09 अगस्त। जिला किसान काँग्रेस ने शुक्रवार को समाहरणालय के समक्ष विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना हिमांशु कुमार के अध्यक्षता में दिया। जिला किसान काँग्रेस ने मुख्यमंत्री बिहार सरकार को जिला पदाधिकारी मधुबनी के माध्यम से ग्यारह सुत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। मांगों में सर्व प्रथम जिला को सम्पूर्ण सुखाग्रस्त क्षेत्र घोषित किया जाय। किसानों को दश हजार रूपया प्रति एकड़ दिया जाय, बैकल्पिक फसल की बीज मुफ्त में उपलब्ध कराया जाय,मालगुजारी,बिजली बील माफ करें, 90 प्रतिशत अनुदान पर नलकूप उपलब्ध कराया जाए,कृषि ऋण की वसुली पर रोक लगाकर कृषि ऋण माफ करें। बन्द परे नलकूप को अभिलम्ब चालू किया जाए। बासोपट्टी के सिरियापुर राजनगर के कोईलख और रहिका प्रखंड के नाजिरपुर गाँव में जिवछ नदी पर सुलिस गेट का निर्माण आदि को लेकर धरना कार्यक्रम किया गया। मौके पर जिलाध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र, डिप्टी मेयर अमानुल्लाह खान,पंकज कुमार झा,अशोक कुमार,ज्योति रमण झा,सत्येन्द्र पासवान,मुकेश कुमार झा पप्पु, जमील अंसारी के अलावा सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।