मधुबनी- 18 अगस्त। हरलाखी थाना क्षेत्र के गोपालपुर में एक कलयुगी पुत्र ने मां की हत्या कर खुद थाना पहुँच कर दिया आत्मसमर्पण। पुलिस को आरोपी युवक ने हत्या की कहानी सुनाई तो पुलिस भी अवाक रह गयी। हत्या के मामले की सत्यापन स्थानीय स्तर पर कराई तो मामला सत्य पाया गया। जिसके बाद पुलिस ने हत्यारोपी पुत्र को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार गोपालपुर के हिताई यादव के घर गत कुछ दिनों से जमीनी विवाद चल रहा था। रविवार की सुबह हिताई अपने बड़े पुत्र के साथ खेत पर काम करने चला गया। इस दौरान हत्यारोपी युवक लालबाबू यादव ने कुदाल से अपनी मां जिबछी देवी (65) को मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद उसने खुद डायल-112 की पुलिस टीम और खेत में काम कर रहे बड़े भाई को मां की हत्या किए जाने की जानकारी दी। उधर, खेत में काम छोड़ हिताई अपने पुत्र को लेकर घर पहुँचा,जहां जिबछी देवी का शव चादर से ढंका हुआ था। उधर, आरोपी युवक हरलाखी थाना पहुँच कर पुलिस को सब कुछ बताकर आत्मसमर्पण कर दिया। उधर, हत्या की सूचना मिलते ही हरलाखी पुलिस मौके पर पहुँच कर घटना की तहकीकात शुरू की और इसकी सूचना डीएसपी को दी। सूचना मिलते ही डीएसपी निशिकांत भारती मौके पर पहुँच कर मामले की पूरी जानकारी लेकर जांच के लिए एफएसएल टीम को बुलाने का निर्देश एसएचओ को दिया। हत्यारोपी के पिता हिताई यादव ने बताया कि, उसका पुत्र मानसिक विक्षिप्त है। कुछ दिनों से अजीबोगरीब हरकते करता था। बीती रात पिता को जान से मारने के लिए दौड़ा, जहां स्थानीय लोगों के प्रयास से पिता की जान बच गयी। डीएसपी निशिकांत भारती ने बताया कि, हत्याकांड का आरोपी पुत्र गिरफ्तार हो चुका है। घटनास्थल से सबूत एकत्रित किये जाने के लिए एफएसएल को बुलाया गया है। जांच चल रही है। डीएसपी ने बताया कि, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उधर, मां की हत्या एक पुत्र के द्वारा किये जाने और फिर थाना में सरेंडर करने का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।
