मधुबनी- 22 सितंबर। हत्या मामले में पूर्व विधायक प्रत्याशी मनोज झा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। विदित हो कि बाबूबरही थाना क्षेत्र के भूपट्टी गांव से 18 सितम्बर को एक महिला का शव संदिग्ध हालात में मिला था। इस सम्बंध में मृतिका के परिजन ने गांव के ही ललित राम व अन्य को आरोपित किया गया है। महिला के हत्या के आरोपी को अपहरण व विधि व्यवस्था भंग करने के मामले में मनोज झा के विरुद्ध थानाध्यक्ष चन्द्रमणि ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। उक्त मामले में रविवार को पूर्व विधायक प्रत्याशी सर्रा गांव निवासी मनोज झा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। श्री झा की गिरफ्तारी उनके आवास से बड़े ही नाटकीय ढंग से हुई। सदर एसडीपीओ टु मनोज राम और खजौली इंस्पेक्टर अभय कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि अभियुक्त के अपहरण के आरोप में थानाध्यक्ष चंद्रमणि ने एफआईआर दर्ज कराई थी।अभियुक्त को श्री झा द्वारा अपहरण कर लिया गया। वह पूर्व एमएलए प्रत्याशी की बोर्ड लगे वाहन से पहुंचे थे। भूपट्टी गांव निवासी ललित महतो की पत्नी मंजू देवी की हत्या हुई थी। मृतिका के आश्रित द्वारा हत्या के आरोप में गांव के ही ललित राम व अन्य के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है।
