मधुबनी- 22 सितंबर। फूलपरास थाना क्षेत्र के सिसवार बाजार में रविवार को नरहिया से खुटौना जा रहे मसाला व्यवसाय के उपर तीन अज्ञात बाईक सवार अपराधी ने गोली चलाया। हालाँकि अपराधी इसमें नाकाम रहे। प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक खुटौना बाजार के मसाला व्यवसाय शिवम नित्य दिन के तरह रविवार को नरहिया बाजार पहुंचकर अपने कार्यो का निष्पादन कर घर वापस जा रहे थे। इसी बीच फुलपरास थाना क्षेत्र के सिसवार बाजार में अपराध कर्मियों के द्वारा घटना घटित करने का प्रयास किया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना में घायल शिवम को बेहतर इलाज के लिए दरभंगा ले जाया गया है। हालांकि इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार यादव ने बताया कि घटना घटित हुई है। स्थानीय सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले का तहकीकात किया जा रहा हैं। जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होगी। इस घटना को लेकर पुलिस के खिलाफ व्यवसायियों में आक्रोश व्याप्त है।
