दरभंगा- 03 जनवरी। मधुबनी जिले के पतौना ओपी क्षेत्र के उसराही गांव निवासी मो. इमरान की पत्नी तहमीना खातुन उर्फ गिन्नी ने दरभंगा जिले के सदर थाना के भालपट्टी ओपी क्षेत्र के मुरिया गांव निवासी शकीला खातून पति मो. सादिक,मो. तहसीन, मो. महताब सहित अन्य चार लोगों पर अपनी पुत्री के हत्या कर देने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

मालुम हो कि तहमीना खातुन अपनी पुत्री समीना अफरीन उर्फ हेना की शादी बीते पांच माह दरभंगा के मुरिया गांव निवासी मो सादिक के पुत्र मो रिजवान से की थी।

दिए गए आवेदन में कहा गया है कि हमारी पुत्री को उक्त लोगों के द्वारा बराबर दबाव बनाया जा रहा था कि मायके से एक लाख रुपए और एक बुलेट बाईक मांग कर लाओ। जिसका हमारी पुत्री विरोध करती थी।

हालांकि हम पुत्री की शादी में अपने रीति रिवाज के अनुसार दहेज पैसा जेवरात देकर धूमधाम से शादी किए थे। फिर भी दहेज लोभियों ने हमारी पुत्री को बेरहमी से हत्या कर दिया। मृतका की मां ने प्रशासन से मांग की है कि हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाया जाए।
