मधुबनी- 26 अक्टुबर। ब्रांड प्रोटेक्शन कंपनी पटना के अधिकारी ने नगर थाना के सहयोग से मधुबनी शहर के महंथी लाल चोक स्थित दुकानों से करोड़ों के समान का नकली रेपर और बाॅक्स छापेमारी कर बरामद किया है। पटना से आए अधिकारी सुनील पांडे,नवीन झाओर एवं रवि पांडे ने संयुक्त रूप से छापेमारी की जानकारी देते हुए बताया कि बरामद किया गया नकली रेपर और बॉक्स का रेपर हार्पिक,सिपला ओमनी जैल,हिमालया लीव 52, हिमालया बाॅडी लोशन,ग्लूकोन डी,ज्याडस कम्पनी का एम सील,पीडीलाइट कम्पनी आदि काॅस्टमेटिक समान तकरीबन करोड़ो रुपए मुल्य का सामान जब्त किया गया। अधिकारियों ने बताया कि सुत्रों से जानकारी मिली है कि मधुबनी शहर में नकली रेपर बनाने का फैक्ट्री भी खुला है। जिसका खुलासा जल्द कर दिया जाएगा। इधर नगर थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार ने बताया कि पटना से आए कम्पनी के अधिकारी ने नगर थाना पुलिस बल के सहयोग से छापेमारी सफलतापूर्वक किया है। थानाध्सक्ष ने बताया कि कम्पनी के लिखित आवेदन पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
