भागलपुर- 24 जनवरी। जिले के बबरगंज थाना क्षेत्र के अलीगंज स्थित ऊपर गंगटी मोहल्ले में रणधीर कुमार उर्फ राहुल ने छत से लगी रॉड में बेल्ट का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक मिनरल वाटर का व्यापार करता था।
मृतक के पिता का कहना है कि मंगलवार सुबह जब लोग सामने के मंदिर का चाभी मांगने के लिए गए तब युवक को फंदे से लटका हुआ देखा। जिसके बाद घरवालों सहित पुलिस को घटना की सूचना दी गई। जिसके बाद शव को फंदे से उतारा गया। वहीं मृतक के पिता का कहना है कि उनका बेटा शादीशुदा था। लेकिन पास की ही लड़की से उसका प्रेम चल रहा था। जिस कारण से युवक ने यह कदम उठाया है। जबकि मृतक की पत्नी एक साल से युवक के साथ नहीं रह रही है। वहीं घटना की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
