नई दिल्ली- 31 मार्च। पश्चिम बंगाल के हावड़ा में राम नवमी के अवसर पर शोभा यात्रा के दौरान भड़की हिंसा को लेकर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य के राज्यपाल सीवी आनंद बोस से शुक्रवार को फोन पर बातचीत कर स्थिति का जायजा लिया।
पश्चिम बंगाल के शिबपुर में आज फिर पत्थरबाजी की घटना सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यहां एक वर्ग ने मंदिरों में तोड़फोड़ की है। सूत्रों का कहना है कि शाह ने शुक्रवार को राज्यपाल बोस सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से भी बातचीत कर मामले की जानकारी हासिल की है।
पश्चिम बंगाल के भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने इस घटना की जांच कराने के लिए आज शाह को पत्र भी लिखा है। इस पत्र में मजूमदार ने केन्द्रीय गृह मंत्री से मामले की जांच एनआईए से कराने की मांग की है।
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल के हावड़ा में राम नवमी के दिन शोभा यात्रा के दौरान अचानक हिंसा भढ़क गई। जिसको लेकर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।
