मैं लोगों की सेवा करती हूं, राजनीति नहीं: मेनका गांधी

सुलतानपुर- 02 जनवरी। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका गांधी ने तीन दिवसीय दौरे के पहले दिन गोशाईगंज थाना क्षेत्र के कटघरा गांव गईं और वहां भाजपा मंडल अध्यक्ष सुभाष वर्मा के निधन पर उनके परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की और ढांढस बंधाया। साथ ही हर संभव मदद का भरोसा दिया।

श्रीमती गाँधी ने मंगलवार शाम शास्त्रीनगर आवास पहुंचकर पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा मैं लोगों की सेवा करती हूं, राजनीति नहीं। अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने में सभी कार्यकर्ता अपना योगदान दें।

दूसरे दिन बुधवार को सांसद श्रीमती गांधी शास्त्रीनगर आवास पर जनता दर्शन कार्यक्रम के बाद 10:30 बजे जयसिंहपुर थाना अन्तर्गत हरिहरपुर गांव में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या में बन रहे भव्य मंदिर दर्शन हेतु घर-घर पूजित अक्षत वितरण करेंगी। इसके बाद 11:00 बजे से अपराह्न 1:00 बजे तक विकासखंड जयसिंहपुर अंतर्गत सराय जेहली में ग्राम विकास विभाग द्वारा आयोजित बृहद जन चौपाल कार्यक्रम में शामिल होंगी।

इसके बाद करीब डेढ़ बजे दलपत सहाय पुरवा जाकर आरएसएस प्रचारक जगदीश जी के छोटे भाई के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करेंगी। अपराह्न 2:00 बजे गोसैसिंहपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत पूर्ण हो चुके आवास के लाभार्थियों को स्वामित्व प्रमाण पत्र वितरित करेंगी। अपराह्न 3:00 बजे सरतेजपुर गांव जाकर बलिदानी कारसेवक स्व० राम बहादुर वर्मा की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल होंगी।

गुरुवार यानी 4 जनवरी को प्रातः जनता दर्शन के बाद 10:30 बजे दूबेपुर के लमकना गांव में पूजित अक्षत वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित होगी। 10:45 पर चौहान का पुरवा निवासी राम सजीवन चौहान के बड़े भाई के निधन पर तथा 11:00 बजे ग्राम अमरबोझा जाकर भाजपा नेता शशिकांत पांडे के पिताजी के निधन पर परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करेंगी। 11:15 बजे से 12:30 बजे तक विकासखंड कूरेभार के जूनियर हाईस्कूल करवते में आयोजित वृहद चौपाल तथा अपराह्न 1:00 बजे विकासखंड धनपतगंज परिसर में जल जीवन मिशन अंतर्गत स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण एवं टूल किट वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित होगी।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!