मधुबनी-17 अगस्त। कोलकाता में मेडिकल कॉलेज के पीजी की छात्रा के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या के विरोध में मधुबनी मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों के साथ-साथ कालेज के छात्र एवं छात्राओं ने विरोध प्रदर्षन एवं पैदल मार्च निकाला। वहीं प्रदर्षनकारियों ने हत्यारा को कड़ी से कड़ी सजा एवं पीड़ित को न्याय की मांग किया। मेडिकल कॉलेज सहित अन्य अस्पताल में स्वास्थ्य से संबंधित कार्य पूरी तरह ठप रहा। देशव्यापी हड़ताल का असर सरकारी एवं निजी अस्पतालों में भी देखा गया। सिर्फ आपातकालीन सेवाओं बहाल रहा। वहीं हेरिटेज अस्पताल के निदेषक डॉक्टर एनके यादव ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते कहा कि अस्पतालों में 24 घंटे तक सभी सेवा को बंद कर दिया है। हड़ताल को सफल बनाना सभी चिकित्सकों का फर्ज है। उन्होने बताया कि 17 अगस्त को 6 बजे से लेकर 18 अगस्त के सुबह तक पूरी तरह स्वास्थ्य सेवा बंद रखा गया है। उन्होने कहा कि इस घटना को अंजाम देने वाला आरोपियों को फांसी की सजा मिलना चाहिए। साथ ही पीड़ित के पक्ष में निष्पक्ष जांच हो और न्याय मिले।
