अहमदाबाद- 07 अक्टूबर। स्वदेशी बुलेट ट्रेन वंदे भारत की गांधीनगर से मुंबई की यात्रा के दौरान लगातार दूसरे दिन भी एक गाय के ट्रैक पर आने से इंजन मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। इससे पूर्व गुरुवार को भी भैंसों के ट्रेन से टकराने से इंजन का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स ने जानवरों के मालिकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
अधिकारियों के अनुसार शुक्रवार को मुंबई से 432 किलोमीटर दूर आणंद के समीप दिन के अपराह्न 3.48 बजे के करीब ट्रैक पर एक गाय आ गई। ट्रेन गाय को टक्कर मारते हुए आगे बढ़ गई, लेकिन इससे ट्रेन के इंजन को मामूली नुकसान पहुंचा है।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर के अनुसार ट्रेन के अगले हिस्से को मामूली रूप से क्षति पहुंची है, लेकिन हादसे में किसी यात्री को चोट नहीं लगी है। गुरुवार को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के रास्ते में भैंसों के आने की घटना को रेलवे ने गंभीरता से लिया।
अहमदाबाद में पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ प्रवक्ता जितेन्द्र कुमार जयंत ने बताया कि अहमदाबाद के वटवा और मणिनगर रेलवे स्टेशन के बीच वंदे भारत ट्रेन के रास्ते में आने वाली भैंसों के मालिकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मालिकों के नाम का अभी पता नहीं चला है। गुरुवार को ट्रेन से टकराने वाली चारों भैंसों की मौत हो गई थीं। पश्चिम रेलवे के अनुसार गुरुवार को भैंसों के टकराने से ट्रेन के क्षतिग्रस्त हिस्से की मुंबई में मरम्मत की गई है।
