भाकपा के 98 वें स्थापना दिवस पर बोले राज्य सचिव रामनरेश पांडेय, कहा-देश के सामने संवैधानिक संकट

मधुबनी- 01 जनवरी। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला कार्यालय,शहीद भवन मधुबनी के भोगेंद्र झा सभागार में पार्टी के 98 वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन करते हुए पार्टी के राज्य सचिव सह पूर्व विधायक रामनरेश पांडेय ने कहा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का पहचान जनसरोकार,जनाधिकार,जनकल्याण एवं सामाजिक परिवर्तन के संघर्ष के रूप में आज भी बरकरार है। 98 वर्षों के आंदोलन, त्याग एवं बलिदान की पार्टी के रूप में देश में किसी भी राजनीतिक दलों से आगे हमारी पार्टी का इतिहास है। हमने देश की आजादी के आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई है। लाखों भूमिहीन परिवारों को आश्रय दिलाने वाली भाकपा,सीलिंग से अधिक जमीन,बटाइदारी पर्चा वाली जमीन गैर रैयतों के बीच वितरित करते हुए सामाजिक आर्थिक परिवर्तन के पार्टी के संकल्प को पूरा किया। श्री पांडेय ने कहा कि आज देश के सामने संवैधानिक संकट पैदा हो चुका है। केंद्र सरकार भारतीय लोकतंत्र को समाप्त करने पर लगी हुई है। कुछ खास पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने की सारी कोशिशें तेजी से लागू किए जा रहे है। महंगाई,बेरोजगारी , गैरबराबरी,धार्मिक अशहिष्णुता का माहौल देश में व्याप्त है । धर्म के नाम पर उन्माद फैलाया जा रहा है। सभी सरकारी संपदाओं को निजी हाथों बेचा जा रहा है। वर्ष 2024 के आम चुनाव में इंडिया गठबंधन की जीत होगी एवं केंद्र में सत्तारूढ़ पूंजीपतियों के सरकार को उखाड़ फेंकने का काम किया जायेगा। पार्टी जिला मंत्री मिथिलेश झा ने कहा मधुबनी जिला में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का शहादत एवं संघर्ष का इतिहास है। नौजवानो के सवालों पर,बेरोजगारी के मुद्दों को,शिक्षा के निजीकरण के सवाल पर आज भाकपा जिले के विभिन्न हिस्सों में लगातार आंदोलन करती रही है। भाकपा के स्थापना दिवस समारोह प्रारंभ होने से पूर्व पार्टी कार्यालय स्थित भोगेंद्र झा के स्मारक पर मल्यार्पण के पार्टी आंदोलन के सभी शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। समारोह में पार्टी राज्य परिषद सदस्य सूर्यनारायण यादव,कृपानंद आजाद,राकेश कुमार पांडेय,रामनारायण यादव, लक्ष्मण चोधरी,सूर्यनारायण महतो,बालकृष्ण मंडल,जिला सचिव मंडल सदस्य मनोज मिश्र,जयनगर अंचल मंत्री रामनारायण बनरैत,बिल्टू प्रसाद महतो व अन्य कई लोगों ने अपनी बातें रखी।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!