पटना- 05 नवंबर। बिहार के डिप्टी मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने रविवार को मुजफ्फरपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दिये गये भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अमित शाह ने कहा है कि जातीय सर्वे रिपोर्ट में जानबूझकर यादव और मुसलमानों की आबादी को ज्यादा दिखाया गया है। यदि अमित शाह को ऐसा लगता है, तो वह तो देश के गृह मंत्री हैं, केंद्र में उनकी सरकार है, तो क्यों नहीं देशभर में जातीय गणना करा लेते।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि अमित शाह जातीय गणना सर्वे पर भी बेबुनियाद बातें कर रहे हैं। बिहार में जातीय गणना में ओबीसी से छल किये जाने के अमित शाह के आरोप पर तेजस्वी ने कहा कि केंद्र सरकार में बिहार से शामिल जो मंत्री हैं उनमें कितने ओबीसी हैं? कितने राज्यों में भाजपा ने ओबीसी को मुख्यमंत्री बना रखा है।
तेजस्वी ने अमित शाह को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बिहार में लोगों को कलम और नौकरी बांटी जा रही है लेकिन अमित शाह इसकी चर्चा नहीं करते हैं। अमित शाह को यह जानना चाहिए कि जहां कलम और नौकरी बंट रहा है वहां जंगलराज नहीं मंगलराज है। भाजपा शासित राज्यों और केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि जंगलराज तो वहां है जहां नौकरी नहीं दी जा रही है।
उल्लेखनीय है कि अमित शाह ने मुजफ्फरपुर के पताही एयरपोर्ट पर जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार की नीतीश सरकार द्वारा कराए गए जातीय सर्वे को छलावा बताया। साथ ही बिहार सरकार पर मुस्लिम तुष्टिकरण करने का आरोप लगाया। उन्होंने बिहार सरकार के शासन की तुलना जंगलराज से की।