मधुबनी- 03 जनवरी। डिप्टी CM तेजस्वी प्रसाद यादव झंझारपुर पहुंचकर पूर्व सांसद स्वर्गीय रामदेव भंडारी के मूर्ति का अनावरण किया। मौके पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि उपमुख्यमंत्री श्री यादव ने कहा कि जब मेरा दूध का दांत था, तब से ही हम स्वर्गीय रामदेव भंडारी को देखते रहे। उस समय हम तो बहुत छोटे थे, परंतू उस समय से ही देखते आ रहे हैं कि स्वर्गीय रामदेव भंडारी पार्टी के लिए पुरी निष्ठा के साथ काम करते रहे। उन्होने आगे कहा कि चुनाव से पहले 10 लाख सरकारी नौकरी देने का जो वादा हमने किया था, वह वादा पूरा कर रहे हैं। अभीतक एक लाख 22 हजार लोगों को नियुक्ति पत्र बांटा गया है। वर्ष 2025 तक वह वादा भी पूरा हो जाएगा। डिप्टी सीएम ने कहा कि जहां हम लोग नौकरी बांट रहे हैं। उधर पीछे से ईडी और सीबीआई के द्वारा छापे मरवाए जा रहे हैं, अब तो लोग थक चुके हैं। उन्होने कहा कि ईडी और सीबीआई के छापेमारी तो हम बचपन से ही देख रहे हैं। इससे कुछ तो फर्क पड़ने वाला नही है। सांच को आंच किस बात का हम लोग लड़ रहे हैं। हम लोग इस लड़ाई को लड़ते रहेंगे। लेकिन हमारा लड़ाई मोदी जी से नहीं है और ना ही अमित शाह से है। हम लोग मुद्दों की लड़ाई लड़ना चाहते हैं। हम तो सिर्फ यही पूछ रहे हैं कि मोदी जी आपने जो वादा किया था कि लोगों के खाते में 15-15 लख रुपए दिया जाएगा, वह कहां गया। साथ ही तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोगों का असली दुश्मन बेरोजगारी भुखमरी और महंगाई है। महागठबंधन सरकार का पहला लक्ष्य है कि इसे कैसे दूर किया जाए। उसको लेकर भी हम लोग काम करेंगे। श्री यादव ने कहा कि बिहार सरकार का जो कमिटमेंट था कि जाति आधारित गणना कराऐं। उसे महागठबंधन सरकार ने पूरा किया। उन्होने कहा कि जातीय आधारित गणना करने का असल मकसद कि कौन लोग, जो नाला साफ करते हैं, कौन लोग जो हैं भूमिहीन है। कौन लोग है, जो भीख मांगते हैं। जाति आधारित गणना कराने से आंकड़ा मालूम हो। जिससे सरकार उन गरीबों को आर्थिक मदद कर सके। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जाति आधारित गणना करने को लेकर कुछ लोग अलग-अलग बात करते होंगे। परंतु सभी दलों ने इसका समर्थन किया। चाहे वो भाजपा ही क्यों ना हो। उन्होने कहा कि भाजपा दांत पिसती रही, परंतू हमारे निर्णय पर उन्होंने साथ दिया। जाति आधारित जनगणना करने के बाद कौन भूमिहीन है। किस परिवार में सरकारी नौकरी है और किस परिवार में सरकारी नौकरी नहीं है। ये सभी जानकारी जनगणना से हो सकी है। अब महागठबंधन की सरकार ने निर्णय लिया कि जो परिवार के पास अपना जमीन नहीं है, उसे परिवार को सरकार जमीन लेने के लिए एक लाख रुपए का आर्थिक मदद करेंगी। उन्होने कहा कि हम जो कहते हैं, वह करते हैं। रीगा का चीनी मिल जो वर्षों से बंद पड़ा था। तथा किसानों का कर्ज था, वह भी हम लोगों ने देने का फैसला किया। तेजस्वी यादव ने कहा कि देश के संविधान को बदलने के साथ लोकतंत्र खत्म करने की साजिश की जा रही है। डिप्टी सीएम ने कहा कि मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद मेहुल चोकसी,नीरव मोदी,ललित मोदी देश छोड़कर भाग गये। आप तो देश के चैकीदार थे, वह कैसे देश के चैकीदार को चकमा देकर बैंक लूटकर भाग गया। उन्होने पीएम मोदी पर तंज कसते कहा कि अगर लोगों को भूख लगती है, तो वो अस्पताल की ओर जाते हैं ना की मंदिर की ओर। पीएम मोदी अयोध्या में जितना पैसा खर्च कर रहे हैं, उतने पैसे में कितने लोगों के लिए चिकित्सा की व्यवस्था हो जाती और कितने लोगों के लिए शिक्षा की व्यवस्था हो जाती। मोदी जी सिर्फ भाषण ही देते हैं। अब मोदी मन की बात नहीं किजिए,मुद्दे की बात पर आये। मौके पूर्व केन्द्रीय मंत्री देवेन्द्र प्रसाद यादव,पूर्व सांसद सुरेंद्र यादव, पूर्व विधायक रामाशीष यादव,आसिफ अहमद सहित कई राजद नेता मौजुद थे।
