डिमापुर- 01 नवंबर। बांग्लादेश वायु सेना (बीएएफ) की 20 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने नगालैंड का दौरा कर बांग्लादेश के मुक्ति संग्राम में भारत के महत्वपूर्ण योगदान को याद किया।
बुधवार को बांग्लादेश वायु सेना के प्रतिनिधिमंडल का डिमापुर में ड्यूटी पर तैनात भारतीय वायु सेना के अधिकारियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान डोर्नियर व एमआई17-वी5 स्क्वाड्रन के अधिकारियों और जवानों ने बांग्लादेश वायु सेना के प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत की। हालिया दौरे में 28 सितंबर, 1971 को डिमापुर में किलो फ्लाइट और बांग्लादेश वायुसेना के बीच ऐतिहासिक संबंध पर विशेष चर्चा हुई। माना जा रहा है कि बीएएफ कर्मियों की डिमापुर यात्रा दोनों देशों की वायु सेनाओं के बीच मजबूत बंधन और गहरे रिश्ते का संदेश देगी।
