दिल्ली से दरभंगा जा रही डबल डेकर बस में भीषण आग, यात्रियों ने कूदकर जान बचाई

गौतमबुद्धनगर- 15 नवम्बर। दिल्ली से दरभंगा जा रही एक डबल डेकर बस में बुधवार की शाम को उस समय भीषण आग लग गयी जब वह ग्रेटर नोएडा में एक्प्रेस वे पर जा रही थी। जिसके चलते वहां अफरातफरी मच गई। यात्रियों ने किसी तरह बस से कूदकर जान बचाई। यात्री छठपूजा पर्व मनाने के लिए अपने घर जा रहे थे। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम और नॉलेज पार्क पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक बस जब परी चौक से आगे आगरा एक्सप्रेस वे पर जीरो पॉइंट से करीब 100मीटर की दूरी पर पहुँची थी तभी आग लग गयी।

घटना का वीडियो सामने आया है जिसमें बस पूरी तरह आग की चपेट में है और और उसमें आग की बड़ी-बड़ी लपटें निकल रही हैं।

आग किस वजह से लगी, इसकी जांच फायर ब्रिगेड कर रही है।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!