नई दिल्ली- 11 अगस्त। भाजपा की साजिश के चलते 17 महीने बाद जेल से घर लौटे आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की कमान संभाल ली है। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाने के लिए अपने आवास पर आम आमद पाटीर् के तमाम बड़े नेताओं के साथ उच्च स्तरीय मैराथन बैठक की। बैठक की जानकारी देते हुए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) डॉ. संदीप पाठक ने कहा कि मनीष सिसोदिया 12 अगस्त को पार्टी के विधायकों और 13 अगस्त को पार्षदों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद 14 अगस्त से वो पूरी दिल्ली में पदयात्रा करेंगे और जनता से मिलकर दिल्ली का काम रोकने की कोशिश कर रही भाजपा की साजिशों को बताएंगे।
इस दौरान बैठक में मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के मौजूदा राजनीतिक हालातों के बारे में फीडबैक लिया और विधानसभा चुनाव में किस तरह से भाजपा की जमानत जब्त कराएंगे, इस पर विस्तृत चर्चा कर रणनीति बनाई गई। इस दौरान नेताओं के आए सुझावों पर भी विचार किया गया और परिस्थितियों के अनुसार उस पर रणनीति बनाकर आगे काम करने पर सहमति बनी। इस अवसर पर सांसद संजय सिंह व राष्ट्रीय महासचिव संगठन एवं सांसद डॉ. संदीप पाठक, दिल्ली प्रदेश संयोजक व मंत्री गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज, आतिशी, इमरान हुसैन, राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता, विधायक दुर्गेश पाठक, वरिष्ठ नेता जस्मिन शाह समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
मनीष सिसोदिया के नेतृत्व में हुई पार्टी की उच्च स्तरीय बैठक के बारे में राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) डॉ. संदीप पाठक ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया है कि सोमवार को सभी विधायकों की मीटिंग होगी, जिसमें सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। इसके बाद मंगलवार को मनीष सिसोदिया सभी पार्टी के पार्षदों के साथ मीटिंग करेंगे। इसके बाद 14 अगस्त से मनीष सिसोदिया दिल्ली की जनता से मिलने के लिए पूरी दिल्ली में पदयात्रा के लिए निकलेंगे और लोगों से बात करेंगे। इस देश की जनता को अब यह स्पष्ट हो गया है कि भाजपा और पीएम नरेंद्र मोदी का केवल एक ही एजेंडा है कि किसी तरह दिल्ली वालों का काम रोका जाए और आम आदमी पार्टी को तोड़ा जाए।
