झारखंड में 3 दिनों में आग से 23 मौतें

रांची- 01 फरवरी। झारखंड में पिछले एक सप्ताह में आग लगने की कई घटनाएं हुई हैं। अग्निकांड में अब तक जलकर 23 लोगों की मौत हो गई। इन लोगों की मौत पिछले तीन दिनों में हुई है। राज्य के धनबाद, हजारीबाग, चाईबासा और गुमला जिले में ये घटनाएं हुई हैं।

-31 जनवरी की शाम धनबाद बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के जोड़ाफाटक रोड स्थित आशीर्वाद टावर के द्वितीय तल पर भीषण आग लग गई। हादसे में 14 लोगों की झुलसकर मौत हो गई जबकि 18 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को पाटलिपुत्र नर्सिंग होम और एसएनएमसीएच में भर्ती कराया गया है। मृतकों में दस महिलाएं, तीन बच्चे और एक पुरुष हैं।

– 30 जनवरी को हजारीबाग जिले के बरकट्ठा प्रखंड के चेचकपी में घर में रखे पुआल में आग लगने से दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गयी। मरने वाले में साक्षी कुमारी (4) और अविनाश कुमार (3) हैं।

-30 जनवरी को गुमला जिले के जशपुर रोड स्थित गुमला सदर अस्पताल के डायलिसिस विभाग में भीषण आग लग गई। घटना में कई मशीनें जलकर खाक हो गईं।

-30 जनवरी को पश्चिमी सिंहभूम जिले के किरीबुरू स्थित घर में आग लगने से अमीर हुसैन उर्फ काना एवं उसकी मासूम बेटी बिजली (4) जिंदा जल गए।

-30 जनवरी को रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र स्थित विद्या नगर में एक आरओ सेंटर रागनी स्टोर नामक दुकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई। इस घटना में दुकानदार को लाखों रुपये का नुकसान हुआ।

– 29 जनवरी को धनबाद के चर्चित डॉ. सीसी हाजरा अस्पताल में आग लगने से हाजरा परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों में डॉ. विकास हाजरा, उनकी पत्नी डॉ. प्रेमा हाजरा, भगना सोहेल कंगारू, खाना बनाने वाली तारा और एक अन्य स्टाफ शामिल थे।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!