झारखंड में गठबंधन विधायकों की बैठक खत्म,हेमंत सोरेन बने रहेंगे CM

रांची- 03 जनवरी। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में बुधवार को सत्तारूढ़ दल के मंत्री और विधायकों की अहम बैठक हुई। इस बैठक में राज्य के ताजा राजनीतिक हालात पर विशेष रूप से चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने पूरे घटनाक्रम पर अपनी बात रखते हुए सभी को इससे अवगत कराया। इस मौके पर सभी विधायकों ने मुख्यमंत्री के प्रति अपना पूरा विश्वास जताया।

उन्होंने कहा कि वे हमेशा उनके साथ हैं और आगे भी बने रहेंगे। किसी भी तरह की स्थिति में वे सभी पूरी तरह एकजुट हैं और मुख्यमंत्री और राज्य सरकार के खिलाफ किसी भी तरह की साजिश को सफल नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार विकास और जनहित में लगातार कार्य कर रही है और यह निरंतर जारी रहेगा।

बैठक खत्म होने के बाद सबसे पहले विधायक प्रदीप यादव मुख्यमंत्री आवास से बाहर निकले। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन आज भी मुख्यमंत्री हैं आगे भी मुख्यमंत्री बने रहेंगे। मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि तू डाल डाल तो हम पात पात। हमारी सरकार कार्यकाल पूरा करेगी। 2025 में भी हम सरकार बनाएंगे। उन्होंने कहा कि विकास योजनाओं को जमीन पर मजबूती से उतारने पर चर्चा हुई। किसी भी परिस्थिति का मजबूती से मुकाबला किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री है और आगे भी बने रहेंगे।

अनूप सिंह ने कहा कि हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री हैं और अपना कार्यकाल पूरा करेंगे। विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि कोई नेतृत्व परिवर्तन नहीं हो रहा है। जो कुछ भी चल रहा है सब अफवाह है। वह भाजपा का प्रोपगेंडा है। विधायक उमाशंकर अकेला ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बने रहेंगे। कांग्रेस के विधायक रामचंद्र सिंह मनिका ने कहा कि सरकार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चलेगी। इसमें कहीं कोई दिक्कत नहीं है। विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने कहा कि हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बने रहेंगे। हेमंत सोरेन हमारे कप्तान बने रहेंगे। अंतिम ओवर पर छक्कों की बरसात करने की रणनीति बनी। ईडी कार्रवाई करेगी तो आगे देखेंगे।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!