जोधपुर- 31 मार्च। जिले के फलोदी कस्बा क्षेत्र में शुक्रवार की अपरान्ह में ट्रक और बोलेरो कैंपर मेें हुई जोरदार भिड़ंत में पांच लोगों की मौत हो गई। दो घायलों को जोधपुर रेफर किया गया है। सूचना पर फलोदी पुलिस सहित आलाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। मृतकों में दो बच्चे, एक बच्ची, एक महिला और कैंपर चालक शामिल हैं। सभी लोग फलोदी से जांबा की ओर जा रहे थे। एक ही परिवार के सभी लोग केम्पर में सवार थे। दुर्घटना की इत्तिला पर फलोदी एएसपी अकलेश शर्मा व थाना अधिकारी राकेश ख्यालिया मौके पर पहुंचे। हादसा फलोदी के एनएच 11 पर हुआ है।
कपड़े खरीदने गया था परिवार: पिकअप सवार एक ही परिवार के हैं और घर में आने वाली नई बहू के लिए कपड़े खरीदने गए थे। पुलिस ने बताया कि बाप में जांबा गांव निवासी लोग पिकअप से फलोदी कपड़े खरीदने गए थे। खरीदारी कर लौटते समय हादसा हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और टैंकर के आगे के टायर निकल कर बाहर आ गए। हादसे के बाद टैंकर ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
इन लोगों की हुई दर्दनाक मौत: हादसे में पिकअप ड्राइवर पर्वत पुत्र जियाराम, उर्मिला पत्नी हरीराम, विकास पुत्र सुभाष, प्रवीण पुत्र ओमप्रकाश और रविना पुत्री ओमप्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में घायल अर्पिता पुत्री हरीराम विश्नोई और ईसानी पुत्र श्याम लाल को फलोदी जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से अर्पिता को जोधपुर रेफर कर दिया गया।
हरीराम के बड़े भाई सहीराम विश्नोई के बेटे रमेश का मुकलावा (विश्नोई समाज में बचपन में शादी हो जाती है। जिसके बाद बहू ससुराल नहीं जाती है। बाद में जब वो ससुराल जाती है तो उसको मुकलावा कहते हैं।) बीकानेर में था। शुक्रवार सुबह परिवार मुकलावा करने के लिए बीकानेर चला गया था। हादसे के बाद घर में कोहराम मच गया। जिस घर में नई बहू के आने की खुशियां मनाई जा रही थी, वहां मातम पसर गया।
