नई दिल्ली- 18 अक्टूबर। केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) और पेंशनभोगियों के महंगाई राहत (डीआर) में एक जुलाई से चार प्रतिशत का इजाफा किया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को डीए और डीआर की अतिरिक्त किस्त जारी किए जाने को मंजूरी दी।
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने राष्ट्रीय मीडिया केंद्र में पत्रकारों को मंत्रिमंडल के फैसलों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इससे केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को मूल वेतन या पेंशन पर मिलने वाला महंगाई भत्ता या महंगाई राहत 42 प्रतिशत से बढ़कर 46 प्रतिशत हो गई है। यह बढ़ोतरी 7वें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर स्वीकृत फॉर्मूले के अनुरूप है।
महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में इजाफे से सरकारी खजाने पर प्रतिवर्ष 12,857 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। इससे करीब 48.67 लाख कर्मचारियों और 67.95 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा।