औरंगाबाद का नाम छत्रपति संभाजीनगर करने का सपना हमने पूरा किया: PM मोदी 

मुंबई- 14 नवंबर। BJP के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को छत्रपति संभाजीनगर की चुनावी सभा में कहा कि कांग्रेस पार्टी सरकार बनाने के लिए विकास में नहीं, बल्कि विभाजन में विश्वास करती है। आजकल इंटरनेट पर वायरल हो रहे पुराने विज्ञापन आरक्षण को लेकर कांग्रेस की असली सोच को दर्शाते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि औरंगाबाद का नाम छत्रपति संभाजीनगर करने का सपना शिवसेना संस्थापक बालासाहेब ठाकरे का था, जिसे हमने पूरा किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने एनडीए गठबंधन के उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा विभाजन को महत्व देती रही है। इसका कारण जब लोग विभाजित होते हैं तो कांग्रेस लाभान्वित होती है। कांग्रेस पार्टी हमेशा देश में आरक्षण का विरोध करती रही है। उनके नेता विदेश में जाकर आरक्षण खत्म करने की बात करते हैं। कांग्रेस की मानसिकता और एजेंडा आज भी वही है। इसलिए पिछले 10 सालों से उनके लिए ओबीसी से पीएम को बर्दाश्त करना मुश्किल हो गया है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता मोदी ने कहा कि शिवसेना संस्थापक बालासाहेब ठाकरे ने औरंगाबाद का नाम बदलकर छत्रपति संभाजीनगर करने का सपना देखा था। उनके बेटे मुख्यमंत्री रहे, लेकिन उन्होंने वह सपना पूरा नहीं किया। राज्य में एनडीए गठबंधन की सरकार आने पर यह प्रस्ताव केंद्र में भेजा गया और हमने औरंगाबाद का नाम बदलकर छत्रपति संभाजीनगर करके शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे की इच्छा पूरी की। एक तरफ हम छत्रपति संभाजी महाराज के समर्थक हैं तो दूसरी तरफ उनकी हत्या करने वाले के समर्थक हैं। इसलिए विधानसभा चुनाव में छत्रपति संभाजी महाराज की हत्यारों के समर्थकों को उनकी जगह दिखाना जरूरी है।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!