कोलकाता- 01 फरवरी। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से बुधवार को संसद में पेश किए गए बजट पर तृणमूल कांग्रेस के आसनसोल से सांसद और वरिष्ठ अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बजट को आम जनता विरोधी और उद्योग जगत को लाभ पहुंचाने वाला करार दिया है।
उन्होंने इशारे में कहा है कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यह बजट पेश किया गया है, जिसमें आम लोगों को कुछ भी मिलने वाला नहीं है। मध्यम वर्ग के लोगों को भी कोई लाभ नहीं होगा। उन्होंने कहा कि बजट में ना तो गरीबों के लिए कुछ है ना महिलाओं के लिए अलग से कुछ है। बुजुर्ग नागरिकों, किसानों के लिए भी कोई नया प्रावधान नहीं है।
