आधार नंबर से वोटर आईडी को लिंक करने के अभियान की हुई शुरूआत

लखनऊ- 01 अगस्त। मतदाताओं के स्वैच्छिक रूप से आधार नंबर को वोटर आई से लिंक किये जाने के अभियान की शुरूआत सोमवार को लखनऊ विश्वविद्यालय से हुई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि निर्वाचक नामावली में शामिल सभी मतदाताओं हेतु आवेदन पत्र फॉर्म- 6बी के द्वारा सुरक्षित रूप से आधार नंबर एकत्र किए जाने के लिए बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा आज से घर-घर भ्रमण कर किया जाना है। इसके अतिरिक्त सात अगस्त और 21 अगस्त को विशेष कैंप प्रत्येक मतदेय स्थल पर आयोजित किया जाएगा।

लखनऊ विश्वविद्यालय के मुख्य कुलानुशासक प्रो राकेश द्विवेदी ने बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय निर्वाचन आयोग के साथ सदैव साथ मिलकर मतदाता जागरूकता अभियान में हिस्सा लेता रहा है। लखनऊ विश्वविद्यालय एवं राष्ट्रीय सेवा योजना ने मतदाताओं को जागरूक करने में सदैव अपनी अग्रणी भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि आधार कार्ड से मतदाता सूची पत्र को जोड़ने के महा अभियान की शुरुआत लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रांगण से होना गर्व की बात है। अवश्य निर्वाचन आयोग की यह पहल युवा मतदाताओं के लोकतंत्र में आस्था को प्रगाढ़ करेगी।

संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी केशव कुमार ने निर्वाचक नामावली कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि मतदाताओं द्वारा आधार नंबर उपलब्ध कराना पूर्णता स्वैच्छिक है। आधार नंबर उपलब्ध न कराने पर भी मतदाता सूची से आपका नाम नहीं काटा जाएगा। किसी भी स्थिति में आपके आधार नंबर की गोपनीयता को ध्यान रखते हुए इसे सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि किस प्रकार आधार से मतदाता सूची को लिंक करने के पश्चात मतदाताओं की पुनरावृति को रोकने में सहायता मिलेगी। कार्यक्रम का औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन अपर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उप जिलाधिकारी, लखनऊ, विपिन कुमार मिश्रा द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक प्रो. रूपेश कुमार, वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ ओ.पी. शुक्ला, डॉ मोहिनी गौतम, महाविद्यालयों से आए राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी एवं लगभग 260 स्वयं सेवकों ने हिस्सा लिया।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!