बीजिंग/वाशिंगटन- 15 सितंबर। बमुश्किल छह महीने पहले चीन के रक्षा मंत्री बने ली शांगफू का कुछ पता नहीं चल रहा है। अमेरिका का दावा है कि चीन के लापता रक्षा मंत्री को हटाकर राष्ट्रपति शी जिनपिंग उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों की जांच करा रहे हैं।
इसी वर्ष मार्च में चीन के रक्षा मंत्री बनाए गए ली शांगफू अचानक गायब हो गए हैं। उनके लापता होने के बारे में चीन की शी जिनपिंग सरकार ने चुप्पी साध रखी है। रक्षा मंत्री के रूप में ली शांगफू की कुछ बैठकें निरस्त होने पर स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया गया है। इससे पहले एक माह के लिए सार्वजनिक रूप से गायब हुए पूर्व विदेश मंत्री किन गांग के मामले में भी उनके गायब होने पर स्वास्थ्य कारणों का हवाला ही दिया गया था। बाद में जुलाई महीने में उन्हें पद से हटा दिया गया था।
इस बीच अमेरिका का यह दावा सामने आया है कि दो सप्ताह से नहीं दिखाई दे रहे ली शांगफू को चीन के रक्षा मंत्री पद से हटा दिया गया है और भ्रष्टाचार के मामले में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग उनकी जांच करवा रहे हैं। ली के खिलाफ इस जांच से राष्ट्रपति शी जिनपिंग के भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के प्रभावी होने पर सवाल उठ रहे हैं। इसे चीन की सेना और विदेश नीति बनाने वाले प्रतिष्ठान के अंदर चल रहे संकट का एक और संकेत माना जा रहा है।
इसके साथ ही अमेरिका इस निष्कर्ष पर भी पहुंचा है कि ली शांगफू के खिलाफ यह कदम ऐसे समय पर उठाया गया है जब चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने देश की सेना पीएलए रॉकेट फोर्स के दो शीर्ष जनरलों को हटा दिया है। ये दोनों ही जनरल चीन के तेजी से बढ़ रहे मिसाइल और परमाणु हथियार कार्यक्रम की निगरानी करते थे।