अब कहीं से भी लगा सकेंगे रेलवे टेंडर में बोली, ई-ऑक्शन प्रक्रिया शुरू

प्रयागराज- 01 अगस्त । आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया को गति देने के उद्देश्य से भारतीय रेलवे में ई-ऑक्शन प्रक्रिया का उद्दघाटन सोमवार को किया गया। रेलवे में अब कॉमर्शियल प्रॉप्रटीज की नीलामी की बोली ऑनलाइन लगेगी।

इसके लिए रेलवे ने ई-ऑक्शन की व्यवस्था शुरू की है। रेलवे ने यह फैसला किया है कि वह छोटे उद्यमियों और स्टार्टअप को प्रोत्साहन देगी। रेलवे करेगा अब ऑनलाइन कॉमर्शियल प्रॉप्रटीज की नीलामी तथा रेलवे के ई-टेंडर पोर्टल पर होगी नीलामी।

उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज जनसम्पर्क अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि ई-ऑक्शन के जरिये क्रेताओं को आमंत्रित करने का दायरा भी बढ़ जायेगा, पहले निविदा की प्रक्रिया के लिए बोलीदाता को मण्डल में आना पड़ता था, मगर अब किसी भी शहर में बैठ कर बोली लगाई जा सकती है। रेलवे ने अपने कॉमर्शियल इनकम और नॉन-हायर कॉनट्रैक्ट्स को ऑनलाइन करने के साथ ही 40 लाख रुपये तक के वार्षिक अनुबंधों के लिए वित्तीय कारोबार की शर्त हटा दी है। टेंडर प्रक्रिया को बनाया गया है सरल।

यह नीति प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल से आम आदमी के अनुभव में बदलाव लाने की प्रधानमंत्री की दृष्टि के अनुरूप है। जिससे कि टेंडर जारी करने की थकाऊ प्रक्रिया अधिक सरल होगी। इसके अलावा युवाओं को भी ई-ऑक्शन प्रक्रिया का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा। इससे जीवन सुगम होने, पारदर्शिता को प्रोत्साहन और रेलवे में डिजिटल इंडिया पहल को बल मिलेगा।

ऐसे होगी ऑनलाइन नीलामी

इन संपत्तियों को पोर्टल पर एक बार स्थान के आधार पर दर्ज किया जाएगा और सिस्टम इसे हमेशा याद रखेगा। इससे परिसंपत्तियों की वास्तविक आधार पर निगरानी में सुधार आएगा और वे निष्क्रिय नहीं पड़ी रहेंगी। फिलहाल रेलवे की ई-टेंडर सिस्टम में हिस्सा लेने के लिए संबंधित इकाई के पास भौतिक पंजीकरण कराना जरूरी होता है। लेकिन ई-टेंडर प्रक्रिया में देश के किसी भी हिस्से में मौजूद बोली लगाने वाला पोर्टल के जरिए भारतीय रेल की किसी भी इकाई की संपत्ति के लिए बोली लगा सकता है। जिसकी भी बोली सफल हो गई तो वह ऑनलाइन ढंग से इसकी स्वीकृति पा सकता है। इसके साथ ही बोली लगाने वाले की वित्तीय कारोबार की शर्त को भी हटा लिया गया है। अब 40 लाख रुपये तक के ठेकों के लिए कोई भी वित्तीय टर्नओवर शर्त नहीं रखी गई है।

मालूम हो कि, प्रयागराज मण्डल में अभी वर्तमान में चार परिसंपत्तियों का सफल ई-ऑक्शन किया गया। जिसमे दो पे एंड यूज टॉयलेट तथा दो वाणिज्यिक विज्ञापन से सम्बंधित परिसंपत्तियों की सफल ई-ऑक्शन तीन वर्ष के लिए की गयी है। जिसमें दो पे एंड यूज टॉयलेट कानपुर और टूंडला तथा दो वाणिज्यिक विज्ञापन का प्रयागराज स्टेशन के लिए ई-ऑक्शन किया गया। इससे तीन वर्ष में लगभग एक करोड़ 16 लाख रुपये का राजस्व प्रयागराज मण्डल को प्राप्त होने की संभावना है।

नीलामी के लिए रखी जाने वाली संपत्ति

– पार्सल वैन/एस.एल.आर., भुगतान कर इस्तेमाल किए जाने वाले शौचालय।

– स्टेशन परिसर और रेल डिब्बों पर विज्ञापन के अधिकार, वातानुकूलित प्रतीक्षालय, अमानती सामान कक्ष, पार्किंग स्थल, एटीएम कंटेंट प्रदर्शित करने वाले वीडियो स्क्रीन।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!