मधुबनी- 02 सितंबर। भारतीय मित्र पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनेश्वर महतो के नेतृत्व में स्मार्ट मीटर के खिलाफ समाहरणालय से बिजली विभाग के कार्यालय तक स्मार्ट मीटर हटाओ हल्ला बोल नारों के साथ पहुंचे और प्रदर्षन किया। मौके पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष धनेश्वर महतो ने कहा कि बिहार एक गरीब राज्य है, जहां के लोग दो वक्त की रोटी के लिए गुजरात,महाराष्ट्र,दिल्ली,पंजाब, हरियाणा एवं बंगाल सहित अन्य राज्यों में मजदूरी करने के लिए जाते हैं। जिनके बाल बच्चे इस आस में रहते हैं कि पापा वहाँ से पैसे भेजेंगे, तब हमारे घर का गुजर-बसर चलेगा। ऐसे में बिहार में स्मार्ट मीटर जो एक लूट का मीटर साबित हो रहा है। रीडिंग वाले मीटर में जहां 100,200,500 का बिल आता है। परंतू स्मार्ट मीटर में बिल उसके विपरीत आता है। इसकी शिकायत करने पर गरीब व्यक्ति जिनकी लाइन काट दी जाती है। पैसे के अभाव में वे व्यक्ति ससमय रिचार्ज नही करा पाते है। उन्होने राज्य सरकार को मांग पत्र भेजते हुए कहा कि सरकार स्मार्ट मीटर के अपने फैसले को अभिलम्ब वापस ले। तथा बिहार में स्मार्ट मीटर को लागू न करें। क्योंकि यहां ज्यादातर गरीब मजदूर दिल्ली,पंजाब और कई राज्यों में मजदुरी करते हुए है, जिन्हे घर पैसे भेजने पर बिलंव हो जाता है, इस दौरान उनके घरों की बिजली काट दी जाती है। वहीं किसानों और गरीबों को मुफ्त बिजली दी जाए। उन्होने पत्र में आगे कहा कि सरकार इस तरीके से बिहार के गरीब गुरबा, किसान आदि को कम से कम 200 यूनिट बिजली मुफ्त दें। हल्ला बोल जूलूस में पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार महतो,बीणा देवी,उमेश भंडारी,मो.अल्लाम,मो. जावेद,रामबाबू चोधरी,विमला देवी,राहुल कुमार,अनिल राय,उमाशंकर,चंदन कुमार,संजय कुमार महतो सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे।