मधुबनी- 03 फरवरी। राजनगर थाना क्षेत्र के रांटी स्थित 13 नंबर गुमटी के समीप संजीवनी हॉस्पिटल में ऑपरेशन के दौरान लापरवाही से एक महिला की मौत हो गयी। संजीवनी हॉस्पिटल के चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कलुआही थाना क्षेत्र के हरिपुर बक्शी टोल निवासी परिजन की संबंधी सुधा देवी ने बताया कि बसंत कामत की पत्नी सोनी देवी को अस्पताल में डिलेवरी को लेकर भर्ती कराया गया था। अस्पताल के चिकित्सकों ने मरीज का उपचार करने के बाद बताया कि बच्चे ने गंदा का सेवन कर लिया है। जिस कारण मरीज के डिलेवरी को लेकर जल्दी में ऑपरेशन करना होगा। परंतू कुछ देर बाद से मरीज की तबीयत काफी बिगड़ने लगी। तबीयत बिगड़ते देखकर चिकित्सकों एवं अस्पताल के कर्मियों ने कहा कि मरीज के बेहतर इलाज के लिए पंडौल ले जाईये। लेकिन पंडौल ले जाते समय ही रास्ते में मरीज की मौत हो गयी। वहीं सुधा देवी ने बताया कि इससे पुर्व दो बच्चे बिना ऑपरेशन का ही हुआ था। उन्होने बताया कि संजीवनी हॉस्पिटल में आशा गुड़िया देवी के द्वारा मरीज को लाया गया था। जहां मरीज के मौत की भनक लगते ही आशा बहाना बनाकर भाग निकली। परिजन ने बताया कि संजीवनी हॉस्पिटल एवं आशा के विरुद्ध राजनगर थाना के द्वारा फर्द बयान दिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आषा द्वारा महिला मरीज को सरकारी अस्पताल में मरीज भर्ती नही कराया गया। क्योंकि उसे कमीशन दो हजार से तीन हजार रूपये प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती कराने पर मिलता है। जिस कारण उक्त आषा ने भी मेरी मरीज को सरकारी अस्पताल में भर्ती नही कराकर,उसे संजीवनी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों की लापरवाही के कारण उसकी मौत हो गयी। वहीं मृतक महिला के परिजनों ने शव का पोस्टपार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार कर दिया। इधर अस्पताल प्रषासन ने आरोप को निराधार बताया है।
