मधुबनी- 03 फरवरी। अयाची नगर युवा संगठन के तत्वाधान में सदर अस्पताल ब्लड बैंक प्रांगण में रक्तदान शिविर सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत उपस्थित मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल के पी प्रभाकरण,विशिष्ट अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव, ब्लड बैंक के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विनोद कुमार झा,यूनिसेफ के एसएमसी प्रमोद कुमार झा,अयाची नगर युवा संगठन के संस्थापक विक्की मंडल,मनोज कंठ, डा. किशोर कुणाल एवं पत्रकार उदय कुमार झा के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। उक्त शिविर संस्था के कौशल मंडल के जन्मदिन पर आयोजित किया गया। जिसमें दर्जनों रक्तवीर ने रक्तदान किया। सभी रक्तवीरों को सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित के पी प्रभाकरण द्वारा युवाओ को नियमित रक्तदान के लिए अपील किया गया। सम्मान समारोह के विशिष्ट अतिथि रूप में विंदु गुलाब यादब ने अन्य सभी युवाओं को अयाची नगर युवा संगठन के सदस्यों से प्रेरणा लेते हुए सामाजिक क्षेत्र में निस्वार्थ भाव से मानव सेवा में सहयोग करने की अपील की। संस्था के संस्थापक विक्की मंडल ने कहा सबसे बड़ा हम रिश्ता खून का होता है। यह बात परिवार को लेकर कही गई है, परंतू अयाची नगर युवा संगठन के सदस्य अपना खून देकर ना जाने कितनों से अपने जैसा रिश्ता बना बना लिया है। शिविर में संस्था के रमेश कुमार ठाकुर,नंदू ठाकुर, आदित्य मंडल,दीपक कुमार,कौशल मंडल, विक्की कुमार मंडल,अमरनाथ साह, संजय कुमार मंडल, किशन कुमार, राजा मंडल,धीरज लाभ ने अपना कीमती रक्तदान किया। मौके पर सतीश कुमार,अभिषेक ठाकुर,राहुल मंडल,संतोष कुमार,अनुज कुमार गौरव,देवचन्द्र मंडल समेत अन्य उपस्थित थे।
