मधुबनी- 02 फरवरी। नगर थाना क्षेत्र के गुमटी नंबर-10 पर शुक्रवार की शाम ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी। मृतक युवक की पहचान राघोनगर भौआड़ा वार्ड संख्या-34 निवासी स्वर्गीय बसरुद्दीन अंसारी का पुत्र 25 वर्षीय नसरुद्दीन उर्फ गुड्डू के रूप में हुई। मिली जानकारी के अनुसार युवक बाइक ठीक कराने कौतवाली चोक पर आया हुआ था। तथा बाइक ठीक कराके गुमटी नंबर 10 पर आया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक युवक रेलवे पटरी पर बैठा हुआ था कि, अचानक ट्रेन आयी और उससे टकराते हुए युवक पटरी से दूर फेका गया। इसके बाद आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। घटनास्थल पर आसपास के लोगों की भीड़ जाम हो गयी। घटना की सूचना रेलवे पुलिसकर्मी एवं नगर थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर भीड़ को साइड कर मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में लिया। साथ ही वहां पर खड़े लोगों से पूछताछ करने लगे। पूछताछ के दौरान बाईक से युवक की पहचान हो सकती। जिसके बाद पुलिस युवक के शव को कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया। वहीं इस घटना की सूचना युवक के परिजनों को दी गयी। सूचना मिलते ही युवक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। मृतक युवक के परिजनों का रो-होकर बुरा हाल है।
