मधुबनी- 14 अगस्त। रहिका थाना पुलिस गुप्त ने सूचना के आधार पर सप्ता वार्ड संख्या-11 से 93.710 लीटर देसी व विदेशी शराब जब्त किया है। साथ ही मौके से शराब बेच रहे एक कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के सप्ता वार्ड संख्या-11 निवासी रामप्रीत महतो का पुत्र राजेश कुमार धरल्ले से शराब का कारोबार करता था। जिसकी सूचना थाना को मिली। सूचना को सत्यापन करने उक्त कारोबारी के घर छापेमारी किया गया। छापेमारी के दौरान प्लास्टिक के उजले रंग बोरे में शराब रखा था। शराब बरामद होते ही उक्त कारोबारी भागने लगे। परंतु भाग रहे कारोबारी को रहिका पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि कारोबारी एवं शराब को जब्त कर कारोबारी के विरुद्ध कांड दर्ज कर हिरासत में लिए गए व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
