मधुबनी- 07 सितंबर। मधुबनी जिले के जयनगर में रेलवे स्टेशन रोड पर जयनगर थाना की तेज रफ्तार गाड़ी ने सड़क किनारे बाईक के पास खड़े पति-पत्नी एवं एक अन्य को उड़ा दिया। जिसमें दोनों पति-पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिन्हें ईलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पत्नी की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर ईलाज के लिए रेफर कर दिया।
इधर सूत्रों की मानें तो जीप चालक शराब के नशे में था। स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना रात्री की है। जन्माष्टमी को लेकर पूजा कर के दोनों पति-पत्नी घर जाने की तैयारी में थे, इसी क्रम में थाने की तेज रफ्तार गाड़ी ने पति-पत्नी एवं एक अन्य को उड़ा दिया। इधर वरीय पुलिस पदाधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं।