मधुबनी- 02 सितंबर। गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए खुटौना थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने सोमवार अहले भोर में योजनाबद्ध ढंग से थाना क्षेत्र के सिहुला गांव से दक्षिण भाईजी बांध के बगल से गुजर रही सड़क पर पुलिस कर्मियों का नाका डाल दिया। थोड़ी देर की प्रतिक्षा के बाद ही इसमें कामयाबी मिल गई और अपेक्षा के अनुसार एक ब्रांड न्यू बिना नंबर की नेक्सौन कार इस नाके के जाल में फंस गई। कार की तलाशी लेने पर अंदर से एक क्विंटल 200 ग्राम नेपाली गांजा जो चार बोरों में पैक था बरामद हुआ। सर्वप्रथम गांजा लदी कार के चालक नरहिया थाना क्षेत्र के भपटियाही के गुड्डू कुमार राय को गिरफ्तार किया गया। चालक के साथ बैठे दूसरे व्यक्ति नरहिया थाना क्षेत्र के मझौरा के उमेश कुमार को भी उसके साथ गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद थानाध्यक्ष ने खुटौना बीडीओ गिरीश चंद्रा को सूचना दी। सूचना पाकर श्री चंद्रा मौके पर पहुंच कर वेट मशीन से बरामद गांजा का वजन कराया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि गांजा किसी दूसरे ठिकाने पर पहुंचाना था। जब्द गांजा, तस्करी के धंधे में प्रयुक्त कार को तथा गिरफ्तार उक्त दोनों व्यक्तियों को थाने लाया गया। वहां जरूरी पूछताछ के उपरांत इस संबंध में मामला दर्ज कर दोनों गिरफ्तार व्यक्तियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।