मधुबनी- 18 दिसंबर। अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर भारत सरकार के द्वारा सहमति प्राप्त होने पर तीर्थयात्रियों के सुविधा के लिए नेपाल रेलवे जनकपुर नेपाल से अयोध्या तक एक स्पेशल ट्रेन चला सकती है। सोमवार को नेपाल रेलवे के महाप्रबंधक निरंजन झा ने जनकपुर जयनगर रेल खंड के औचक निरीक्षण करने के क्रम में जयनगर स्थित नेपाली रेलवे स्टेशन पर संवाददाता के साथ बातचीत में कहा।
भारत और नेपाल के बीच वर्षो से कायम बेटी रोटी के संबंधों को और अधिक मजबूत बनाने के लिए भारत सरकार से रेल संचालन को लेकर अपनी मांग रखी है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। राम मंदिर उद्घाटन को लेकर 22 जनवरी का समय निर्धारित किया गया है। हम भारत सरकार और विदेश मंत्रालय से अनुरोध करेंगे कि राम मंदिर उद्घाटन समारोह में भारत के विभिन्न जगहों से श्रद्धालु अयोध्या में इसमें शामिल हो रहे हैं, तो नेपाल सरकार को भी अनुमति दे। राम मंदिर उद्घाटन समारोह में एक ट्रेन नेपाल के जनकपुर से अयोध्या के लिए चला सके। उन्होंने कहा कि नेपाली ट्रेन को ही अयोध्या भेजा जाएगा। भारत और नेपाल के लोगों के बीच वर्षो से कायम बेटी रोटी के ऐतिहासिक सबंधों को मजबूत और जिवित रखने एवं पर्यटक को बढ़ावा देने के लिए नेपाल रेलवे ने भारत सरकार को पत्र लिख कर जनकपुर नेपाल से नई दिल्ली एवं अयोध्या तक ट्रेन परिचालन की अनुमति मांगी है। दोनों देशों के बीच लंबी दूरी की ट्रेन परिचालन ऐतिहासिक पल होगा। जनकपुर और अयोध्या का रिश्ता काफी पुराना है। महाप्रबंधक ने कहा कि आज नेपाल में भारत और नेपाल के अधिकारियों के बीच बैठक हो रही है। बैठक में यह बात रखी जाएगी। नेपाली ट्रेन के परिचालन से दोनों देशों के बीच वर्षो से कायम संबंधों के अलावे व्यवपार और पर्यटक को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने पूर्व में भी भारत सरकार से दो ट्रेन देने की मांग की थी। एक पैसेंजर डीएमयू एवं एक मालगाड़ी शामिल हैं। महाप्रबंधक ने जयनगर स्थित नेपाली रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों की सुरक्षा सुविधाओं को लेकर अधिकारीयों से बात की। मौके पर कोकन रेलवे के डीजीएम इनायत हुसैन,इनरका इंटरनेशनल के जीएम विवेक निगम,नेपाली रेलवे स्टेशन अधीक्षक एसके मीणा समेत अन्य मौजूद थे।