पूर्वी चंपारण-07 सितंबर। जिले के चिरैया थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात करीब 12 बजे अपराधियों ने एसएसबी के जवान धर्मेंद्र कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी है।
घटना चिरैया थाना क्षेत्र के लागबेगिया नयका टोला के समीप की बताई जा रही है।मिली जानकारी के अनुसार एसएसबी जवान अपने बीमार मां का इलाज कराकर बाइक से अपनी मां और भाई के साथ अपने पैतृक गांव घोड़ासहन थाना क्षेत्र के बगहा गांव लौट रहे थे।इसी दौरान लूटपाट की नीयत से कुछ लोगों ने उनकी बाइक रुकवाई और पैसे मांगने लगे। पैसे नहीं देने पर उनको गोली मार दी।गोली जवान के बांह में लगी।जहां उन्हें इलाज के लिए रहमानिया अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने में देरी होने के कारण खून काफी बह गया था,जिस कारण इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
इस मामले में पुलिस ने त्वतरित कारवाई करते हुए गुरूवार की सुबह एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।जिसकी पहचान मृतक जवान धर्मेंद्र के भाई ने की है।सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि अपराधियो की पहचान कर ली गयी है।एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है,जिनकी निशानदेही पर शेष अपराधियो को पकड़ने को लेकर छापेमारी की जा रही है।