नवादा- 02 फरवरी। दहेज की खातिर एक विवाहिता की हत्या कर दी गई। कहा जा रहा है कि एक विवाहिता को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया गया। जिसकी इलाज के क्रम में गुरुवार को मौत हो गई। जिले के रोह थाना क्षेत्र के ईसापुर गांव के रहने वाले कुलेश्वर राजवंशी की 25 वर्षीय पुत्री की मौत हुई है। उनकी पुत्री का विवाह नवादा नगर की नवीन नगर मोहल्ला के रहने वाले परमेश्वर राजवंशी का पुत्र सूरज कुमार से 2020 में हुई थी।
मृतक के भाई सूरज कुमार ने बताया कि बहन के साथ अक्सर मारपीट की घटना को अंजाम दिया जाता था और दहेज के रूप में अक्सर पैसा मांगा जाता था। इसी को लेकर मारपीट किया जाता था। बताया कि बहन की जबरदस्त पिटाई की गई और रीड की हड्डी टूट गई। घायल अवस्था में उनकी बहन रानी का पीएमसीएच अस्पताल में इलाज चल रहा था ।जहाँ महिला की मौत हो गई। मौत के बाद भाई ने आरोप लगाया है कि दहेज के खातिर ही पिटाई की गई। जिसके कारण मेरी बहन की हत्या की गई है।
उन्होंने बताया कि मेरी बहन की मौत दहेज प्रताड़ना के कारण ही हुई है। पति,सास,ससुर,देवर व ननद के खिलाफ आवेदन देकर कार्रवाई की मांग किया गया है। भाई ने कहा कि जब अस्पताल में भर्ती थी, तो कोई भी मिलने के लिए भी नहीं पहुंचा. मौत की जानकारी के बाद भी कोई भी व्यक्ति ससुराल से नहीं आया।
मृतक महिला का 2 साल का एक बेटा है जिसका नाम रितिक है। इस पूरे मामले पर नगर थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने कहा है कि आवेदन के आधार पर करवाई सुनिश्चित की जाएगी।
